अंबाला, हरियाणा के नितिन (3.8 फीट) और आरुषी (3.6 फीट) की प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीत लिया है. तकदीर ने इन दोनों को मिलाया, और मात्र एक सप्ताह में इनकी शादी संपन्न हुई. दोनों ने स्वीकारा कि उनकी जोड़ी ऊपर वाले ने बनाई है. नितिन के परिवार को उनकी ऊंचाई को लेकर पहले चिंता थी, लेकिन अब वे इसे भगवान का आशीर्वाद मानते हैं. इनकी शादी, जो इस महीने के शुरुआत में हुई, एक प्रेरणादायक और अद्वितीय प्रेम कथा है.