scorecardresearch
 

दो दिन में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आग का गोला बन गईं जगुआर समेत दो लग्जरी गाड़ियां, मानेसर-गुरुग्राम के पास दहला देने वाले हादसे

दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर मंगलवार को बड़ी घटना सामने आई है. यहां चलती जगुआर आग का गोला बन गई. हालांकि, कार सवार मालिक ने सूझबूझ का परिचय दिया और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. यह घटना मानेसर-एनएसजी घाटी के पास सामने आया है. फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि जगुआर में आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक जगुआर कार में आग लग गई.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक जगुआर कार में आग लग गई.

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मंगलवार दोपहर एक चलती लग्जरी कार में आग लग गई. हालांकि, कार चालक समय रहते बाहर निकल आया, वरना किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था. यह पहली बार नहीं है, जब इस हाइवे पर इस तरह की घटना हुई है.  पिछले दो दिन में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. 

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को मानेसर में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बड़ी घटना सामने आई है. यहां दोपहर करीब 12.20 बजे एक जगुआर कार निकल रही थी. इस बीच, कार चालक मालिक ने देखा कि इंजन से धुंआ निकल रहा है. उसने कार को तुरंत सड़क किनारे खड़ा कर दिया. जैसे ही युवक बाहर निकला, कार में आग लग गई और धूं-धूंकर जलने लगी.

'जयपुर की तरफ जा रहे थे कार सवार'

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जगुआर कार सवार मालिक बादशाहपुर के रहने वाले हैं. वे दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे.  ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रविंदर ने कहा, सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक कार राख और कबाड़ में बदल चुकी थी.

Advertisement

'यातायात रहा प्रभावित'

हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात भी प्रभावित रहा. वाहनों की रफ्तार धीमी बनी रही. बाद में जली हुई कार का कबाड़ सड़क से हटाया गया. 

'दो दिन पहले भी हुआ था हादसा

दो दिन में गुरुग्राम-मानेसर के बीच यह दूसरी ऐसी घटना है. सोमवार दोपहर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर इफको चौक के पास एक चलती कार में आग लग गई थी. कार में सवार लोग तो बाल-बाल बच गए, लेकिन कार पूरी तरह आग में जलकर खाक हो गई थी.

'मुश्किल में आ गई थी अर्टिगा कार सवारों की जान'

पुलिस ने बताया था कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक चलती अर्टिगा कार में आग लगी थी. उसमें बैठे लोगों को अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से भागना पड़ा था. हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. कार के इंजन के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. कार में एक महिला, दो बच्चे और ड्राइवर सवार था. पुलिस और दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया था. क्रेन की मदद से कार को हटाने के बाद यातायात सामान्य हो सका था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement