हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाला ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हादसों का हब बनता जा रहा है. सोनीपत कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक यह बस भिवानी से बिहार के पूर्णिया जा रही थी. जब वह केजीपी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो श्रमिकों ने बस को रुकवा लिया और लघुशंका के लिए चले गए. इसी दौरान एक कंटेनर चालक ने पीछे से खड़ी बस को टक्कर मार दी और पवन और परमानंद नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक बिहार के पूर्णिमा के बताए जा रहे हैं. हादसे में 6 अन्य घायल हो गए. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
ट्रक ने मारी बस को पीछे से टक्कर, दो की मौत
जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी लोग मजदूरी करते थे और मजदूरी के लिए ही बिहार से हरियाणा के भिवानी के लिए निकले थे. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी चालक की तलाश के लिए टीमें तैनात की गई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केजीपी पर एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी है. इसके तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 5 से 6 लोग घायल हैं. ये सभी बिहार के पूर्णिया से भिवानी के लिए निकले थे. सभी मजदूर हैं और मजदूरी करने के लिए ही जा रहे थे. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.