सोनीपत के गन्नौर एचएसआईआईडीसी स्थित फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिक कांशीराम की लोहे की रॉड से मारकर उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी. हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सहकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के गांव कोच्छापुर निवासी बालकृष्ण है. पुलिस ने सोमवार को जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
कांशीराम पर हमले करते हुए बाल कृष्ण की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इसमें बाल कृष्ण रॉड से कांशीराम पर कई वार करते हुए दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी में और भी श्रमिक दिखाई दिए, जिसने बाल कृष्ण को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बाद में बालकृष्ण ने फिर से रॉड उठा कर कांशी राम पर वार किया. इससे कांशीराम की मौके पर ही मौत हो गई.
शराब की बोतल नहीं लाने पर रॉड से मारा
बताया जाता है कि आरोपी ने मृतक को शराब की बोतल लाने को कहा था. जब कांशीराम ने शराब की बोतल लाने से मना कर दिया तो दोनों में कहा सुनी होनी लगी. इसके बाद आरोपी बाल कृष्ण ने कांशीराम को लोहे की रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिक की हत्या के मामले में आरोपी बालकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले शराब पी और फिर मामूली कहा सुनी के बाद झगड़ा हुआ. इसके बाद बालकृष्ण ने कांशीराम की हत्या कर दी.