हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल महिला थाने खोले थे, लेकिन अब कई पुलिस थानों की हालत जर्जर हो गई है और इस ओर प्रदेश सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इमारतों की हालत जर्जर हो गई है. इसके कारण वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जान हमेशा खतरे में बनी रहती है. सोनीपत के गोहाना में महिला थाने की ऐसी ही हालत है. आलम यह है कि इमारत की मरम्मत कराने की जगह पर जर्जर छत को बांस-बल्ली के सहारे टिका दिया गया है.
दरअसल, सोनीपत के गोहाना महिला थाना चल रहा है. राज्य की महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए महिला थानों का निर्माण कर महिला थाने खोले गए थे, लेकिन प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा देने वाली महिला पुलिस सुरक्षा राम भरोसे है और कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं.
देखें वीडियो...
इसके बावजूद भी यहां महिला पुलिसकर्मी रोजाना कार्य कर रहे हैं. इस मामले में जब सोनीपत पुलिस की हालत अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने जल्द हालात सुधारने का आश्वासन दिया. प्रदेश के गृहमंत्री जब सवाल किया गया कि गोहाना महिला थाने के हालत जर्जर हो चुके हैं तो उन्होंने कहा कि सभी थानों के हालात सुधरे जा रहे हैं या तो थानों को नया बनाया जा रहा है, जिन थानों की हालत खराब है उन्हें जल्द सुधरा जाएगा.