साइबर सिटी गुरुग्राम में डेबिट कार्ड क्लोनिंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, बदमाशों ने शहर में पीएनबी बैंक के एक एटीएम मशीन पर ही क्लोनिंग करने वाले डिवाइस प्लांट कर दिए.
इस डिवाइस को इस तरह से लगाया गया था कि गौर से देखने के बाद भी किसी को शक ना हो. इतना ही नहीं पिन डालने वाले कीबोर्ड के ऊपर भी एक प्लेट जैसा डिवाइस चिपकाया गया था, जिसमें पिन डालते समय मिरर इमेज दर्ज हो जाए.
बैंक को क्लोनिंग के इस फ्रॉड की जानकारी 9 अप्रैल को लगी, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशीन के स्वाइप करने वाली जगह और कीबोर्ड पर लगे डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि क्लोनिंग करने वाले इन हाइटेक बदमाशों की पहचान की जा सके. पुलिस ने एटीएम फ्रॉड के इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं.
पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन पर क्लोनिंग के लिए लगाए गए डिवाइस के इस मामले ने अब बैंकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस मामले के बाद ये साफ हो गया है कि अब आप केवल किसी रेस्टोरेंट या दुकान पर डेबिट कार्ड स्वाइप करते वक्त ही सावधानी ना बरते बल्कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त भी ध्यान रखें कि जब आप डेबिट कार्ड को मशीन के स्लॉट में स्वाइप करें तो उसके ऊपर कोई दूसरी हुबहु वैसी ही दिखने वाली डिवाइस तो नहीं लगी है. साथ ही पिन के कीबोर्ड की भी अच्छे से जांच कर लें.