scorecardresearch
 

हरियाणा: नाचते-गाते बारातियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा दूल्हा, कई घायल

नारनौल में दूल्हे की निकासी के दौरान एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई. कार ने नाचते-गाते लोगों को टक्कर मारी और एटीएम बूथ में जा घुसी. हादसे में दूल्हे का भाई, चाचा के बच्चे सहित सात लोग घायल हुए. तीन को गंभीर चोटें आईं. दूल्हा बग्गी में मौजूद था और बाल-बाल बच गया. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया.

Advertisement
X
कार ने बारातियों को मारी टक्कर (Photo: Screengrab)
कार ने बारातियों को मारी टक्कर (Photo: Screengrab)

नारनौल में देर रात दूल्हे की निकासी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मोहल्ला खड़खड़ी निवासी निरंजन चौहान के बेटे नितेश की शादी के लिए रात को निकासी निकाली जा रही थी. निकासी जब किलारोड पहुंची तो अचानक एक तेज रफ्तार कार ने नाचते-गाते बातारियों को टक्कर मार दी. हादसे से बारात में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज थी कि दो से तीन लोग कार से लटकते हुए एटीएम बूथ तक पहुंच गए. कार एटीएम में जा घुसी जिससे बूथ के शीशे टूट गए और सुबह तक वहां खून के निशान दिखाई दिए. कार ने दूल्हे की बग्गी को भी टक्कर मारी लेकिन दूल्हा बाल-बाल बच गया.

तेज रफ्तार कार बारात में घुसी

हादसे में 18 वर्षीय मोहित, 22 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र शिवचरण, 52 वर्षीय हरजी, 20 वर्षीय गुनगुन पुत्री शिवचरण, 25 वर्षीय सुनील पुत्र सुधीर, 22 वर्षीय निशांत पुत्र निरंजन चौहान और 16 वर्षीय पुनीत चौहान घायल हुए. इनमें मोहित और हरजी की हालत गंभीर बताई गई है और उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.

नागरिक अस्पताल पास होने के कारण अधिकांश घायलों को समय पर इलाज मिल गया और उन्हें बाद में घर भेज दिया गया. घटना के बाद शादी की खुशियों में अचानक मायूसी छा गई. मौके पर जुटे लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया. जांच अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे निकासी में कार घुसने की सूचना मिली थी. सात लोग घायल हुए थे और मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement