हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक नशे के आदी युवक ने मात्र 20 रुपये नहीं मिलने पर अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. यह वारदात जयसिंहपुर गांव में शनिवार देर रात को घटी. मृतका की पहचान 56 साल की रजिया के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम जमशेद है.
20 रुपये के लिए मां की हत्या
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार रात आरोपी जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे थे. जब रजिया ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो नशे में धुत जमशेद ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी उसी घर में मां की लाश के पास ही रातभर सोता रहा.
नशे का आदी था आरोपी बेटा
पुलिस का कहना है कि जमशेद लंबे समय से गांजा और अफीम जैसे मादक पदार्थों का सेवन करताथा. उसकी आदतों से रजिया बेहद परेशान रहती थीं. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका रजिया के पति मुबारक की चार महीने पहले ही मौत हुई थी. इस दुख से उबर भी नहीं पाई थी कि परिवार में एक और त्रासदी घट गई.
चार महीने पहले हुई थी पिता की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
ग्रामीणों के अनुसार, जमशेद अक्सर अपनी मां से पैसे मांगता था और जब उसे पैसे नहीं मिलते थे तो वह मारपीट पर उतर आता था. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन वह ऐसा जघन्य अपराध कर बैठेगा.