भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और संभावित आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने मिनी सचिवालय में जिले की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) के 60 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक का मकसद एयर रेड वॉर्निंग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए सामुदायिक स्तर पर प्रभावी तैयारियों को सुनिश्चित करना था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, यह बैठक हाल ही में जिले में आयोजित नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास के बाद आयोजित की गई.
प्रशासन ने सभी SDM और BDPO कार्यालयों में पांच किलोमीटर की रेंज वाले सायरन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर एक से दो किलोमीटर की रेंज वाले सायरन लगाए जाएंगे.
डीसी अजय कुमार ने RWAs को निर्देश दिए कि वो केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार बेसमेंट शेल्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही, नागरिकों को सायरन संकेतों, चेतावनी अलर्ट और आपातकालीन प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया जाए.
उन्होंने कहा कि अलर्ट के दौरान सभी घरों में रोशनी बंद कर पूर्ण ब्लैकआउट सुनिश्चित किया जाए, पावर बैकअप का उपयोग न करें और खिड़की-दरवाजों से दूर रहें. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें.
डीसी ने बताया कि आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स (X, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब) पर प्रामाणिक जानकारी साझा की जाएगी. किसी भी संदेहास्पद या अपुष्ट मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि करें. आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं.