scorecardresearch
 

हरियाणा: सोनीपत के इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

हरियाणा को सोनीपत जिले के गनोर स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज डीआईटीएम में आग लग गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने के दौरान कॉलेज में छात्र मौजूद नहीं थे. फायर विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्म (Photo- ANI)
प्रतीकात्म (Photo- ANI)

हरियाणा को सोनीपत जिले के गनोर स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज डीआईटीएम में आग लग गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगने के दौरान कॉलेज में छात्र मौजूद नहीं थे. फायर विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है. यह इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल हाइवे पर स्थित है.

वहीं, हरियाणा के कुंडली से भी आग लगने की खबर आई है. कुंडली के एक फोम फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा. आग को बुझाने का काम चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, आग ने पास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद दमकल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया गया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की केवल एक गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थी.

Advertisement
Advertisement