हरियाणा के गुरुग्राम जिले के भोंडसी गांव में एक व्यक्ति का शव मंगलवार को एक तालाब से बरामद हुआ. वह बीते चार दिन से लापता था. मृतक की पहचान 38 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से नौकरी गंवाकर वापस लौटा था. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, संदीप 25 अप्रैल को घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया. परिजनों ने भोंडसी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जांच के दौरान CCTV फुटेज में संदीप को गांव के तालाब की ओर जाते हुए देखा गया. इसके बाद सेक्टर 29 और सोहना फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने मंगलवार को तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा... गैस सिलेंडर फटने से पिता की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती
इस दौरान करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद संदीप का शव पानी से बाहर निकाला गया. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच जारी है.
मामले में पुलिसने कही ये बात
भोंडसी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर चंद्रभान ने कहा, हमने शव को शवगृह भेज दिया है और मृतक के परिवार के बयान का इंतजार कर रहे हैं. शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: AI की मदद से पकड़े गए बदमाश... गुरुग्राम में बाइकर्स से मारपीट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार