जूनागढ़ की स्थिति ज्यादा नाजुक है, लेकिन गुजरात के कई ऐसे शहर हैं, जहां सैलाब ने दस्तक दी है. सड़कों पर समंदर उमड़ आया है, लोगों के घरों में पानी भर गया है, ऐसा लगता है जैसे पानी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. स्थिति बिगड़ी हुई है. आपको दिखाते हैं कि गुजरात के बाकी शहरों में मानसून की मार कितनी भयानक पड़ी है.