पीएम मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में मारुति सुजुकी की पहली EV लॉन्च की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया में एंड मेड इन इंडिया लिखी EV चलेगी. पीएम ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर और क्रिटिकल मिनरल मिशन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है. पीएम ने 'स्वदेशी' की अपनी परिभाषा देते हुए कहा, "जो प्रोडक्शन होगा उसमें महक मेरी देश की मिट्टी की होगी, मेरी भारत माँ की होगी."