अहमदाबाद विमान हादसे में 241 यात्रियों और क्रू सदस्यों की जान चली गई, जिससे कई परिवार शोक में डूब गए. इस बीच, आजतक की टीम ने विमान हादसे में अपनों को खोने वालों से बात की. हादसे में पिता को खोने वाली फाल्गुनी ने कहा कि प्लेन में अगर कोई खराबी थी तो उसको चेक क्यों नहीं किया गया.