गुजरात के भावनगर में शेर के उत्पीड़न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक शेर अपने शिकार का आनंद ले रहा है. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंच जाता है और शेर के बेहद करीब से मोबाइल से उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगता है.
जैसे ही शेर उसकी हरकतों से परेशान होता है, वह अचानक गुस्से में उठकर उस व्यक्ति की ओर बढ़ता है. यह देखकर वहां मौजूद गांव वाले दूर से चिल्लाकर शेर को रोकने की कोशिश करते हैं. शेर कुछ देर के लिए रुकता है और इस बीच वह व्यक्ति भागकर वापस लौट आता है. यह पूरी घटना किसी अन्य ग्रामीण के कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की. जांच के दौरान यह पाया गया कि वीडियो भावनगर के तलाजा क्षेत्र के बाम्भोर और तल्ली गांवों के बीच के सिम क्षेत्र का है.
वन विभाग ने युवक को किया गिरफ्तार
आरोपी की पहचान गौतम नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो शेर के काफी करीब जाकर उसका वीडियो बना रहा था. वन विभाग ने उसे फॉरेस्ट एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल के जानवरों को परेशान करना कानूनन अपराध है और इससे न केवल जानवर के जीवन को खतरा होता है बल्कि व्यक्ति की जान भी जोखिम में पड़ सकती है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जंगलों में जाने से बचें और वन्यजीवों को दूर से ही देखने की कोशिश करें.