अहमदाबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए इन दिनों 'भालू' को भी ड्यूटी दी गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भालू दिखें तो आपको इनसे डरने की जरुरत नहीं क्योंकि ये भालू नहीं बल्कि भालू के कपड़े में अहमदाबाद एयरपोर्ट के कर्मचारी हैं, जिन्हें यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तैनात किया गया है.
दरअसल अहमदाबाद एयरपोर्ट आथॉरिटी सुरक्षित उड़ान और आगमन में दिक्कत पैदा करने वाले पक्षियों और बंदरों को भगाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग करता रहा है. लेकिन अब एयरपोर्ट पर बढ़ते बंदरों के आतंक को देखते हुए एयरपोर्ट के 25 कर्मचारियों को भालू के कॉस्टयूम में तैनात किए गए हैं. ये कर्मचारी एयरपोर्ट टर्मिनल के आसपास भी दिखाई देंगे.
#WATCH Gujarat: An airport official at Sardar Vallabhai Patel International Airport in Ahmedabad dressed in 'bear' costume to scare away langoors on the premises. (Source-Airport Authority of India) pic.twitter.com/Qa6iIPFoLq
— ANI (@ANI) February 7, 2020
अहमदाबाद एयरपोर्ट चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ है. यही नहीं टर्मिनल पर लंबी पूछों वाले लंगूरों का दिखना आम बात है. काफी लंबे समय से अहमदाबाद एयरपोर्ट के अधिकारी इन लंगूरों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल 2019 में 15 लंगूरों का समूह ऑपरेशनल एरिया में आ घुसा था और 10 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं. यही नहीं दो उड़ानों को दूसरी जगह भेजना पड़ा था.
और पढ़ें- कश्मीर...राममंदिर..तीन तलाक...मोदी बोले- कांग्रेस की सोच से चलते तो न होते ये 15 काम
अब तक एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से ही बंदरों को भगाया जाता था. नियम के मुताबिक अगर कोई जानवर ऑपरेशनल एरिया में घूम रहा है तो उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जाती है. एयरपोर्ट के अधिकारी इन जानवरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़ते हैं, तेज आवाज में सायरन बजाते हैं और लाठी लेकर दौड़ाते हैं.
एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि हम ये परंपरागत तरीके जारी रखेंगे. इस तरह से भालू के जरिए बंदरों को हटाने का ये प्रयास फिलहाल तो कारगर साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने जामिया रजिस्ट्रार को लिखी चिट्ठी, कहा- यूनिवर्सिटी गेट से हटें प्रदर्शनकारी