गुजरात के अहमदाबाद में घोड़ासर तालाब के पास 6 दिसम्बर के दिन सुबह एक छात्र काशव मिला था. परिवार के आरोप के बाद पुलिस की जांच में पता चला है कि छात्र की मौत मिडाज़ोलम इंजेक्शन के ओवरडोज की वजह से हुई है. मृतक की मां अंजु शर्मा ने बेटे प्रिंस को इंजेक्शन के ओवरडोज देने वाले प्राइवेट अस्पताल के कम्पाउंडर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कारवाई. इसके बाद इशनपुर पुलिस ने प्राइवेट अस्पताल के कम्पाउंडर जयदीप सुथार को गिरफ्तार करके हत्या की धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू की है.
कॉलेज जाते हुए दोस्त से लगवाया मिडाजोलम इंजेक्शन
अहमदाबाद के वटवा में रहने वाला 18 साल का प्रिंस, 6 दिसम्बर की सुबह अपने दोस्त के साथ कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था लेकिन कॉलेज जाने से पहले प्रिंस घोड़ासर तालाब के पास पहुंचा था. जहां पहले से ही उसका एक और दोस्त जयदीप सुथार उसका इंतजार कर रहा था. यहां जयदीप ने उसे मिडाजोलम इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी मौत हो गई.
'मजा आएगा...' कहकर पकड़ाई थी लत
जयदीप ने पहले ही 'मजा आएगा...' कहकर प्रिंस को मिडाजोलम इंजेक्शन का आदि बना दिया था. ऐसे में 6 दिसम्बर की सुबह जयदीप ने प्रिंस को एक बार फिर मिडाज़ोलम इंजेक्शन का डोज लगाया था. लेकिन इस बार इंजेक्शन के ओवरडोज की वजह से चंद मिनटों में प्रिंस के मुंह मे से झाग आने लगा और वो बेहोश तक हो गया.ये देखकर प्रिंस के साथ गया हुआ उसका दोस्त घबरा गया. तब जयदीप ने उसे कहा था, चिंता मत करो, थोड़ी देर में प्रिंस को होश आ जाएगा.
इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालत
इसके बाद जयदीप कुछ सामान लेने जाने का कहकर वहां से गायब हो गया. बीकॉम की पढ़ाई करने वाले 18 साल के प्रिंस की हालत बिगड़ती हुई देखकर उसके दोस्त ने अपने दूसरे दोस्तों समेत प्रिंस के मां बाप को फोन कर के बुलाया. इसके बाद प्रिंस को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हुई. प्रिंस के परिवार ने जयदीप पर आरोप लगाया है की, जयदीप ने प्रिंस को इंजेक्शन के नशे का आदि बनाया था और उससे पैसे वसूले थे.
प्राइवेट अस्पताल में कम्पाउंडर है आरोपी
मामले को लेकर इशनपुर पुलिस थाना के इंस्पेक्टर बीएस जाडेजा ने कहा, प्रिंस को मिडाज़ोलम के इंजेक्शन उसके ही दोस्त जयदीप सुथार ने लगाया था. जयदीप प्राइवेट अस्पताल में कम्पाउंडर है, डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन के समय मरीजों को जरूरत के मुताबिक मिडाज़ोलम इंजेक्शन लगाने के बाद जो डोज़ बचता वो जयदीप अपने पास रख लेता था. अभी तक की पूछताछ में पता चला है की यह दूसरा या तीसरा मौका था, जब प्रिंस को जयदीप ने मिडाज़ोलम इंजेक्शन का डोज लगाया था. जयदीप ने मजा आएगा...कहकर प्रिंस को मिडाज़ोलम इंजेक्शन का आदि बनाया था. इसी मिडाज़ोलम के ओवरडोज की वजह से प्रिंस की मौत हुई.
इंस्पेक्टर बीएस जाडेजा ने कहा, जयदीप सुथार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. साथ ही जयदीप ने अब तक कितने लोगों को इस तरह से मिडाजोलम के इंजेक्शन लगाए हैं और इसका आदि बनाया है? इसकी जांच की जाएगी.