
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के चाचा की हत्या का मामला सामने आया है. हर्ष संघवी के चाचा की हत्या के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. हर्ष संघवी के चाचा सूरत के रांदेर थाना क्षेत्र के अडाजन पाटिया इलाके के रत्नपार्क अपार्टमेंट में रहते थे.
शनिवार शाम इसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक युवक के साथ लिफ्ट में पहले जाने को लेकर विवाद हुआ और युवक ने उन पर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक अड़ाजण पाटिया रतनपार्क अपार्टमेंट निवासी महेश कांतीलाल संघवी (63) पर शनिवार शाम उसी अपार्टमेंट में रहने वाले बोनी मेहता ने हमला कर दिया. महेश अपनी बेटे फोरम के साथ खरीददारी करने के लिए गए थे और सामान लेकर घर लौटे थे. शाम साढ़े चार बजे वह भूतल से लिफ्ट में नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में जा रहे थे.

उस दौरान बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर लिफ्ट रूकी. पांचवी मंजिल पर रहने वाले बोनी ने लिफ्ट ने लिफ्ट में पहले नीचे जाने की बात की. महेश ने उससे कहा कि उनके पास सामान है. पहले उन्हें घर जाने दो. लेकिन वह नहीं माना और जबरदस्ती करने लगा. उसने लिफ्ट का बटन दबा दिया. इस पर दोनों में विवाद हुआ और बोनी ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. युवक ने हर्ष संघवी के चाचा की नाक पर मार दिया. लोगों ने किसी ने तरह उसे शांत किया और परिजनों ने महेश को अठवालाइन्स के निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उनकी रविवार सुबह मौत हो गई.
इस मामले में फिलहाल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज युवक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी.