गुजरात के वडोदरा में गंभीरा ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है, जबकि हादसे में घायल चार लोगों अस्पताल में इजाल किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में कई गाड़ियां और दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनका पता लगने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल दुर्घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे हैं.
प्रशासन ने गंभीरा ब्रिज हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को एसएसजी अस्पताल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह परमार की मौत हो गई. इसके साथ ही हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन
प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में महिसागर नदी में गिरी कई गाड़ियों के साथ दो लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है. वहीं, हादसे में चार घायलों का एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
स्थिर है घायलों की हालत
ब्रिज हादसे की जानकारी देते हुए शुक्रवार को वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा, 'परसों जो घटना हुई है, उसमें अभी भी बचाव अभियान जारी है. परसों हमने 12 शव बरामद किए थे और कल हमने 6 शव बरामद किए हैं. 5 लोग हमें पहले दिन ही मिल गए थे, उन सबकी हालत स्थिर है... शेष शव एक स्लैब के नीचे फंसे हुए हैं और उन्हें हम निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक ट्रक भी फंसा हुआ है और उसका ड्राइवर लापता है, उसकी तलाश जारी है.
दरअसल, बुधवार 9 जुलाई सुबह वडोदरा के पादरा कस्बे के पास महिसागर नदी पर बना चार दशक पुराना गंभीरा ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. जिससे कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. अब तक रेस्क्यू टीम ने 19 शव को नदी से निकाल लिया है.