गुजरात के जामनगर जिले के कालावड में रविवार रात एक लोक संगीत कार्यक्रम में 4 करोड़ 45 लाख रुपये उड़ाए गए. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने खूब नोटों की बारिश की, भीड़ ने 500 और 100 के नोट लुटाए. आयोजकों को इतनी बड़ी राशि गिनने में दो दिन लगे.
कहा जा रहा है कि यह अब तक के किसी भी लोकसंगीत कार्यक्रम में लुटाए गए नोटों की सबसे बड़ी खेप है. समारोह का आयोजन अफ्रीका में रहने वाले पटेल परिवार ने किया. जमा की गई सारी राशि का इस्तेमाल, गावों के विकास के कामों में किया जाएगा.
यह संगीत कार्यक्रम गो-रक्षा के लक्ष्य को लेकर आयोजित किया गया था. समारोह के आयोजकों में से एक, रमेश पटेल ने बताया, 'गो-रक्षा और सामाजिक सरोकार के काम जैसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अस्पताल बनाना आदि के लक्ष्य को लेकर आयोजित लोकसंगीत कार्यक्रम ‘दायरो’ में हमने करीब साढ़े चार करोड़ रुपये जमा किए हैं.'
उन्होंने बताया कि लोकप्रिय ‘दायरो’ गायकों कीर्तिदन गड़वी और माया गड़वी पर दर्शकों ने सवा करोड़ रूपये बरसाए. दोनों गायकों ने शुक्रवार पूरी रात गीत गाए. बाकि धन आयोजकों के पास जमा किया गया. पटेल ने बताया कि समारोह में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि आयोजकों को इतनी बड़ी राशि गिनने में दो दिन लगे.