देश में बढ़ते कोरोना संकट और अस्पतालों में बेड की किल्लतों के बीच गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मांग की है कि कांग्रेस कार्यालय को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया जाए. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिशनर मुकेश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि पालडी स्थित कांग्रेस भवन में 50 बेड की कोविड केयर सेंटर बनाया जाए. कोविड केयर सेंटर के लिए सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य सुविधाएं कांग्रेस पार्टी द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी.
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने नगर निगम के कमिश्नर मुकेश कुमार को पत्र लिखकर मांग की है कि अहमदाबाद सहित पूरे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. कोरोना पीड़ित और उनके रिश्तेदारों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोविड अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की भारी कमी दिखाई दे रही है.
उन्होंने लिखा कि ऐसे हालात में कांग्रेस पार्टी, लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहने की नीति को अपनाते हुए लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ी है. इसलिए हम राजीव गांधी भवन, कांग्रेस कार्यालय में 50 बेड वाला कोविड केंद्र स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए आवश्यक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अन्य सुविधाएं कांग्रेस द्वारा प्रदान की जाएंगी. नगर निगम सिर्फ इसे बनाने के लिए अनुमति प्रदान करे.