scorecardresearch
 

गुजरात: उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा की दो और विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए नए चेहरे उतारने का फैसला करते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

Advertisement
X

कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा की दो और विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए नए चेहरे उतारने का फैसला करते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

पार्टी ने कृष्णा गढ़वी को बनासकांठा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह सीट कांग्रेस सांसद मुकेश गढ़वी की गत मार्च में मृत्यु होने के बाद खाली हुई थी. कृष्णा मुकेश गढ़वी की विधवा हैं.

पार्टी ने पोरबंदर लोकसभा सीट से वीनूभाई अमीपुरा को मैदान में उतारा है. गत दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद विट्ठल रडाडिया के धोराजी विधानसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण यह सीट खाली हुई है.

बाद में रडाडिया और उनके विधायक बेटे जयेश ने कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि वे भाजपा में शामिल हो सकें. उनका बेटा राजकोट जिले में जेतपुर सीट से विधायक था.

Advertisement

धोराजी विधानसभा सीट से पार्टी ने राजूभाई कोटाडिया को उम्मीदवार बनाया है. वह पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता हैं और पहले कभी भी चुनाव नहीं लड़े हैं. इसी प्रकार जेतपुर सीट के लिए जगदीश पामभाई को उम्मीदवार बनाया गया है.

लिंबडी विधानसभा सीट से सतीशभाई पटेल को टिकट दिया है जबकि मोरवा हदफ :एसटी: सीट से भूपेंद्र वेच्छताभाई खांत को उम्मीदवार बनाया गया है. वहां कांग्रेस उम्मीदवार सविता खांत की चुनाव का नतीजा आने के दिन ही मृत्यु हो गई थी. वह चुनाव में विजयी हुई थीं.

ये चुनाव कांग्रेस के लिए परीक्षा साबित होंगे क्योंकि इन सभी छह सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था.

इन सीटों पर चुनाव दो जून को होगा और पांच जून को मतगणना होगी.

Advertisement
Advertisement