गुजरात में दो लोकसभा, चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 2 जून को गुजरात में दो लोकसभा और चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी.
अधिसूचना के मुताबिक, पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 मई है और नाम वापस लेने की तारीख 18 मई तक होगी. 2 जून को चुनाव होंगे और मतगणना 5 जून को होगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी अनिता करवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि नामांकन शुरू हो गया. हालांकि, बुधवार को किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया.
बनासकांठा और पोरबंदर लोकसभा सीटों तथा लिंबाडी, जेतपुर, धोरजी और मोरवा हदाफ विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है.