गुजरात के बनासकांठा में चार्जिंग के दौरान एक ई-बाइक की बैटरी फट गई. अचानक बैटरी में ऐसा धमाका हुआ कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. गनीमत रही कि चार्जिंग के दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था.
बनासकांठा के डीसा स्थित बजरंग नगर सोसायटी में रहने वाले महेश भाई ने 15 महीने पहले 80 हजार रुपए में बैटरी से चलने वाली ई-बाइक खरीदी थी. महेश भाई की बेटी ने ई-बाइक की बैटरी निकालकर घर की गैलरी में चार्ज करने के लिए रख दी. पांच मिनट बाद बैटरी में ऐसा धमाका हुआ कि पहले तो लोगों को लगा कि आसपास कहीं बम फटा है.
ये भी पढ़ें- चलती BULLET में लगी आग और हुआ ब्लास्ट! 1 की मौत 9 झुलसें, भूलकर भी न करें ये गलतियां
धमाके की आवाज सुनते ही लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत बैटरी में लगी आग पर काबू पा लिया. विस्फोट की घटना के बाद ई-बाइक के मालिक महेश भाई ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि जब बैटरी में विस्फोट हुआ, तो मेरी बेटी ई-बाइक नहीं चला रही थी. धमाका उस समय हुआ जब बैटरी चार्ज हो रही थी और आस-पास कोई मौजूद नहीं था. महेश भाई ने कहा कि जिस तरह चार्जिंग के दौरान ई-बाइक की बैटरी फट गई, ऐसे में ई-बाइक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
आपको बता दें कि देश में बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ई-बाइक सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इस वजह से अब कई लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ई-बाइक खरीदते हैं। ई-बाइक में लगी बैटरी को चार्ज करना होगा. लेकिन जब चार्जिंग के दौरान बैटरी फटने जैसी घटनाएं होती हैं तो लोगों के बीच उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं.