scorecardresearch
 

बीजेपी-RSS नेताओं की टारगेट किलिंग, यहूदी भी निशाने पर... अहमदाबाद से गिरफ्तार 4 आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम

पुलिस ने बताया कि चारों आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों पर हमले का टास्क दिया गया था. इसके साथ ही बीजेपी, आरएसएस के साथ हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग का प्लान भी था. अगर हैंडलर से निर्देश मिलता तो ये सभी मिलकर देश में फिदायीन हमले को भी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisement
X
गुजरात ATS ने चार आतंकियों को पकड़ा
गुजरात ATS ने चार आतंकियों को पकड़ा

अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए चार ISIS आतंकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. गुजरात ATS के हत्थे चढ़े आतंकियों को बड़ा टास्क दिया गया था. एटीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों पर हमले करने और बीजेपी, आरएसएस के साथ हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग का टास्क दिया गया था. दरअसल, एयरपोर्ट से पकड़े गए चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक हैं. ये चारों श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे थे और इसके बाद चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. यह पहुंचने पर गुजरात एटीएस ने इन्हें पाकिस्तान मेड हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

IS terrorists arrested

पुलिस के मुताबिक चारों आतंकियों की पहचान मोहम्मद नुसरथ, मोहम्मद नफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद रासदीन के रूप में की गई है. पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास सहाय ने बताया कि चारों आतंकवादी श्रीलंका के मूल निवासी हैं और इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से कट्टरपंथी बने थे. वे केवल तमिल बोलते हैं और हिंदी या अंग्रेजी नहीं समझते हैं. चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचने के बाद चारों आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे. अहमदाबाद से इन्हें टार्गेट लोकेशन पर पहुंचना था. इन्हें यहां हथियार मिलने वाले थे. उससे पहले ही ATS ने सबको गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने बताया कि चारों आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों पर हमले का टास्क दिया गया था. इसके साथ ही बीजेपी, आरएसएस के साथ हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग का प्लान भी था. अगर हैंडलर से निर्देश मिलता तो ये सभी मिलकर देश में फिदायीन हमले को भी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. सभी आतंकी हाइली ट्रेंड हैं और इनके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं. आतंकियों का हैंडलर में पाकिस्तान में मौजूद है. गिरफ्तार एक आतंकी ने पाकिस्तान का वीजा भी लिया हुआ था. गिरफ्तार आरोपियों से गुजरात एटीएस के साथ सेंट्रल एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं. एजेंसियों को शक है कि श्रीलंका मूल के इन आतंकियों के तार भारत में मौजूद कुछ लोगों से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

Everything you need to know about ISIS

भारत में पांव पसारने की लगातार कोशिश कर रहा ISIS

आईएसआईएस भारत में पांव पसारने की लगातार कोशिश में हैं. यही कारण है कि इनकी गतिविधियां यहां तेज हो गई है. कई ऐसे घटनाएं भी सामने आ चुकी है, जिसमें आईएसआईएस का हाथ होने के सबूत मिले हैं. साथ ही कई संदिग्ध और आईएसआईस आतंकियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इसी साल मार्च में ही असम से ISIS के इंडिया चीफ को गिरफ्तार किया गया था. आईएसआईएस का भारत प्रमुख और उसका एक सहयोगी बंग्लादेश की सीमा पार कर भारत में घुसा था. दोनों को असम के धुबरी जिले से गिरफ्तार किया गया था. ये भारत में आतंकी फंडिंग और लोगों की आईएसआईएस में भर्ती की गतिविधियों में शामिल था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement