गुजरात के वडोदरा जिले में महीसागर नदी पर बना पुल आज भरभराकर गिर गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. आम आदमी पार्टी ने इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही बीजेपी पर तीखा निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने इसकी गहन जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि गुजरात में बार-बार हो रहे ऐसे हादसों पर रोक लग सके.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने X पर कहा कि गुजरात में हुआ पुल हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की, साथ ही कई सवाल भी उठाए.
केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 30 साल से गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी क्या ये बताएगी कि बार-बार ऐसे घटिया और जानलेवा पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं, जो भरभराकर गिर जाते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में हो रही लापरवाही और भ्रष्टाचार की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है. इस हादसे के ज़िम्मेदार चाहे कितने भी प्रभावशाली और रसूखदार क्यों न हों, उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. तभी हम भविष्य में ऐसे हादसों को रोक पाएंगे और मासूम लोगों की जान बचा पाएंगे.
भाजपा का कथित विकास मॉडल फिर गिर गया: गोपाल राय
उधर, आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने X पर कहा कि गुजरात में भाजपा का तथाकथित विकास मॉडल फिर गिर गया. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल बीच से टूटा, कई लोगों समेत गाड़ियां नदी में गिर गईं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों में मोरबी पुल हादसा हो या राजकोट अग्निकांड, या सूरत का तक्षशिला हादसा... हर बार भाजपा की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने सैकड़ों मासूमों की जान ली है. गुजरात अब और नहीं सहेगा, बदल के रहेगा.
स्थानीय लोगों ने कई बार जताई थी हादसे की आशंका
AAP के वरिष्ठ नेता और गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने X पर पोस्ट कर कहा कि बीजेपी सरकार का क्या कमाल का जज्बा है? मुख्यमंत्री कहते हैं कि 23 में से एक पुल ढह गया और फिर भी सरकार इतने लोगों की मौत के बाद अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार छुपा रही है. स्थानीय लोगों ने बार-बार हादसे की आशंका जताई थी, इसके वीडियो भी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी सरकार जांच का नाटक करेगी. गढ़वी ने कहा कि मृतकों के परिजन हमारे राज्य के हैं और हमारे परिवार हैं. भाजपा सरकार को ऐसे हादसों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.