दुनिया के बड़े कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है. पूरी दुनिया की नजर इस भव्य शादी पर टिकी है. बुधवार को इस भव्य शादी के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई. अंबानी परिवार की लंबी समय से चली आ रही अन्न सेवा परंपरा रिलायंस के जामनगर टाउनशिप के आसपास स्थित गांवों में हुई. इस मौके पर अनंत और राधिका ने पारंपरिक गुजराती रात्रिभोज ग्रमीणों को परोसा और उनका आशीर्वाद लिया.
जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में, मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी. मगर, कपल की प्री Wedding फेस्टिविटीज 1 से 3 मार्च तक होंगी.
जामनगर में हुई अंबानी परिवार की अन्न सेवा परंपरा
अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया. खाने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. प्रसिद्ध गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी ने अपनी गायकी से समां बांधा.

इस खास मौके पर इंडिया टुडे की टीम जामनगर के श्रीखंड सम्राट नाम की हितेश चोटाई की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पर पहुंची. यहां अन्न सेवा के लिए मोतीचूर के लड्डू गए थे. इस दुकान की स्थापना 1955 में हुई थी. यह वही दुकान है जो अन्न सेवा को मिठाइयां उपलब्ध कराती है.
दुकान से मोतीचूर के लड्डू भेजे गए थे
दुकानदार हितेश ने बताया कि मुकेश जी बहुत विनम्र व्यक्ति हैं और सभी के लिए दयालु हैं. मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने अपने बेटे अनंत की शादी के पहले के जश्न के लिए जामनगर को चुना. अनंत और राधिका के उत्सव का हिस्सा बनकर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि बुधवार को अन्न सेवा के लिए मोतीचूर के लड्डू भेजे थे. मैं पूरे परिवार को शुभकामनाएं देता हूं.

रिलायंस भूमि पूजन के दौरान हुई थी मुलाकात
अपनी दुकान में हितेश ने स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ मालिक की तस्वीरें लगा रखी हैं. उन्हें याद करते हुए हितेश ने कहा कि रिलायंस भूमि पूजन के दौरान उनकी मुलाकात धीरूभाई अंबानी और मुकेश अंबानी से हुई थी. वो सभी बेहद विनम्र लोग हैं, सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं.
(रिपोर्ट- हेस्से चिमाह)