scorecardresearch
 

अहमदाबाद: संवेदनशील इलाकों में 'I love Muhammad' के पोस्टर और रैलियों को लेकर माहौल गर्म, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

अहमदाबाद के जमालपुर गेट से खमासा तक मुस्लिम समुदाय ने I love Muhammad पोस्टर और बैनर के साथ रैली निकाली. शहर के संवेदनशील इलाकों में पोस्टर लगने और रैली के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ाई. वीएचपी मंत्री अशोक पटेल ने कहा कि आस्था पर आपत्ति नहीं है, लेकिन हमलों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement
X
I love Muhammad के पोस्टर को लेकर माहौल गर्म (Photo: Atul Tiwari/ITG)
I love Muhammad के पोस्टर को लेकर माहौल गर्म (Photo: Atul Tiwari/ITG)

अहमदाबाद में I love Muhammad पोस्टरों और रैलियों को लेकर माहौल गर्म है. बुधवार को जमालपुर गेट से खमासा तक मुस्लिम समुदाय ने पोस्टर और बैनर के साथ रैली निकाली. रैली में युवाओं के साथ बच्चे भी मौजूद रहे. पुलिस पूरे समय मौके पर मौजूद रही.

दो दिन पहले जुहापुरा में भी बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाओं के साथ ऐसी ही रैली निकाली गई थी. अहमदाबाद के कई संवेदनशील इलाकों में पोस्टर लगाए जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. शहर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल न करें.

I love Muhammad पोस्टरों और रैलियों को लेकर माहौल गर्म

अहमदाबाद के विशाला चौराहे पर लगा बड़ा पोस्टर पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया. पुलिस पोस्टर लगाने वालों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है ताकि विवाद न बढ़े.

वीएचपी के मंत्री अशोक पटेल ने कहा कि किसी की आस्था पर आपत्ति नहीं है, लोग I love Muhammad कहें इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन अगर इसकी आड़ में हिंदुओं पर हमले होते हैं तो यह चिंता का विषय है. उन्होंने सरकार से दहेगाम के बहियल गांव में हुए हमले जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

पूरे अहमदाबाद में पुलिस अलर्ट पर

गुजरात में बीते पांच दिनों में गोधरा और दहेगाम में I love Muhammad पोस्टर को लेकर पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. हालांकि पुलिस ने हालात पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया था. अब पूरे अहमदाबाद में पुलिस अलर्ट है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement