दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मां और बेटे की हत्या की गई है. घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया. बुधवार रात 9:40 बजे रुचिका के पति ने पीसीआर कॉल की. वे अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा बंद है और दरवाजे के बाहर खून के निशान साफ नजर आ रहे थे. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई.