मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने कड़ी निंडा की है. आरोपी ने अपनी उम्र 41 साल बताई और खुद को राजकोट का निवासी बताया. जानकारी के अनुसार, आरोपी अचानक आक्रामक हो गया, उसने कागज़ लहराए, मेज़ पर फेंके और मुख्यमंत्री का हाथ खींचने की कोशिश की इस दौरान मुख्यमंत्री को मेज़ के कोने या बैग से चोट लगने की जानकारी मिली है.