scorecardresearch
 

यशवंत सिन्हा नहीं होंगे नई दिल्ली सीट से AAP के लोकसभा उम्मीदवार

हाल ही में आम आदमी पार्टी की ओर से नोएडा में आयोजित रैली में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंच से यशवंत सिन्हा को लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की थी.

Advertisement
X
यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)
यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ कर दिया है कि पूर्व वित्त मंत्री नेता यशवंत सिन्हा उनकी पार्टी की ओर से नई दिल्ली लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. 'आप' के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि यशवंत सिन्हा के नाम पर नई दिल्ली लोकसभा पर चर्चा हुई थी लेकिन वो चुनाव लड़ने की बजाय वो देश में मोदी सरकार के खिलाफ कैंपेन चलाना चाहते हैं.

हाल ही में आम आदमी पार्टी की ओर से नोएडा में आयोजित रैली में AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंच से यशवंत सिन्हा को लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की थी, लेकिन यशवंत सिन्हा से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी के सवाल पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय साफ-साफ जवाब देने से बचते नजर आए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने फिलहाल दिल्ली में ट्रेड विंग की कमान संभाल रहे बृजेश गोयल को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से प्रभारी बनाने का ऐलान किया है. बृजेश गोयल हाल ही में सीलिंग के मुद्दे पर काफी चर्चा में रहे थे. इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली से राजपाल सोलंकी को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. राजपाल सोलंकी वेंकटेश्वर अस्पताल के संचालक हैं. सोलंकी पहले कभी पार्टी से नहीं जुड़े थे. गोपाल राय का दावा है कि विधायकों से बैठक में चर्चा के बाद यह नाम तय हुए हैं.

इसके अलावा गोपाल राय ने साफ किया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के लिए जिन दो नामों को बतौर प्रभारी नियुक्त किया गया है उनका नाम लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर तय नहीं है. इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच के प्रभारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी थी.

गोपाल राय का कहना है कि लोकसभा प्रभारी संभावित नाम हैं, उम्मीदवार चुनने का अंतिम फैसला पार्टी करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी हरियाणा और पंजाब में भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement