
IMD Forecast: दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सुबह और शाम की ठंड में इजाफा होता नजर आ रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 अक्टूबर से कोहरे की शुरुआत हो गई है और अगले दो दिन सुबह और शाम के समय ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है.
इसके अलावा IMD की भविष्यवाणी के मुताबिक, 1 नवंबर को दिल्ली के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज होगी. दिल्ली में अगले एक हफ्ते न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. दिल्ली से सटे नोएडा की बात की जाए तो यहां भी अगले हफ्ते में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. आज यानि 30 अक्टूबर को नोएडा में 23 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस देखा जा रहा है. कल (31 अक्टूबर) न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में आज (30 अक्टूबर) न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. 1 नवंबर को यहां मामूली गिरावट के बाद न्यूमतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि फरीदाबाद में तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, फरीदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है. अगले एक हफ्ते यहां न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है.
दिल्ली में घटेगा तापमान

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, 31 अक्टूबर और 02 नवंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 1 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है.