scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश और सर्द हवाएं... एक हफ्ते में 4 दिन बरसेंगे बदरा, लौटेगी ठंड

IMD Rain Alert in Delhi: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज, 24 जनवरी से हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा 25 जनवरी को भी बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला देखने को मिलेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है. आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Delhi Rain (Getty Images)
Delhi Rain (Getty Images)

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियों की बारिश ने दस्तक दे दी है. आज यानी 24 जनवरी की सुबह तड़के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली और ठंडी हवाओं का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में एक हफ्ते के दौरान चार दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. 

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (मंगलवार) भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 25 जनवरी को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी का ये सिलसिला देखने को मिल सकता है. हालांकि, 26 जनवरी को बारिश के आसार नहीं हैं, जबकि आसमान में घने बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं, 28 जनवरी को एक बार फिर घने बादल डेरा डालेंगे और 29 एवं 30 जनवरी को फिर बारिश एवं बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में एक हफ्ते में 4 दिन बारिश हो सकती है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ में भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. 

नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक बारिश का अलर्ट, जानें यूपी का मौसम
 

दिल्ली के तापमान में फिर आएगी गिरावट

Delhi weather update

तापमान की बात करें तो बारिश के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. आज (24 जनवरी) न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है, जो 27 और 28 जनवरी को गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, महीने के आखिरी दिनों यानी 29 और 30 जनवरी को ये फिर 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं से भी राज्य में ठंडक बढ़ सकती है. जिससे बीते दिनों का दौर लौटता नजर आ रहा है.

Advertisement

बता दें कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके अलावा 27 जनवरी, 2023 से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर उत्तर पश्चिम भारत पर देखने को मिलेगा. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में फिर मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement