दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के बावजूद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 406 रहा. सुबह के वक्त AQI 'बहुत खराब' श्रेणी के उच्च स्तर तक सुधर गया था, लेकिन दोपहर होते-होते ये फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है.
गौरतलब है कि बारिश प्रदूषक के स्तर को कम कर वायु की गुणवत्ता में सुधार कर देती है, लेकिन सोमवार को ऐसा नहीं हुआ. जबकि विशेषज्ञों की मानें तो इसके पीछे की वजह हवा की अपेक्षाकृत कम रफ्तार और बहुत हल्की बारिश बताई जा रही है. जो प्रदूषण को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाई.
आसमान में छाए रहे बादल
इसके अलावा बादल भी आसमान में छाए रहे, जिसकी वजह से दिन का तापमान कम रहा और बादलों की चादर ने प्रदूषण को ऊपर आसमान की ओर फैलने नहीं दिया. इसकी वजह से हवा का जहरीले कण बने हुए हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में वायु गुणवत्ता पर नियंत्रण रखना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. प्रदूषण नियंत्रण उपायों के बावजूद, इस तरह की हालात नई चुनौती पेश कर रहे हैं. मौसम विभाग ने सुझाव दिया है कि हवा की गति में वृद्धि और बारिश की तीव्रता बढ़ने पर ही स्थिति में सुधार हो सकता है.
आगे वाले दिनों में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 दिसंबर की शाम से दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावनाएं हैं. जो कि 28 दिसंबर तक जारी रह सकती है. अगर लगातार बारिश होती है तो दिल्ली वासियों को प्रदूषण से फौरी तौर पर राहल मिल सकती है.