scorecardresearch
 

Delhi AQI Today: हवा के सुस्त होने से बढ़ा प्रदूषण, एयर क्वालिटी बहुत खराब होने के साथ बढ़ी पाबंदियां

AQI Today: ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण के जहर का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI बेहद खराब है. दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी बहुत खराब होने के साथ GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां फिर लागू कर दी गई हैं.

Advertisement
X
Delhi AQI (File Photo)
Delhi AQI (File Photo)

Delhi Pollution: दिल्लीवासी ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब है. प्रदूषण से राहत मिलने की भी कोई उम्मीद फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. SAFAR के मुताबिक, आज, 6 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का औसत एक्यूआई 337 दर्ज किया गया. इसकी वजह दिल्ली में वायु की रफ्तार धीमी होना है, जिसके कारण प्रदूषक आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज राजधानी के कुल 35 एक्यूआई स्टेशन में से 31 का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. आइए जानते हैं सभी इलाकों का हाल.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

 दिल्ली के इलाके AQI श्रेणी
अलीपुर 340 बहुत खराब
शादीपुर 373 बहुत खराब
द्वारका NSIT 396 बहुत खराब
डीटीयू 325 बहुत खराब
आईटीओ 374 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 336 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 340 बहुत खराब
आर के पुरम 358 बहुत खराब
पंजाबी बाग 364 बहुत खराब
लोधी रोड 270 खराब
नॉर्थ कैंपस 309 बहुत खराब
मथुरा रोड NA -
पूसा 316 बहुत खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 325 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 352 बहुत खराब
नेहरू नगर 379 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 368 बहुत खराब
पटपड़गंज 359 बहुत खराब
डॉ. करणी सिंग शूटिंग रेंज 343 बहुत खराब
अशोक विहार 346 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 343 बहुत खराब
सोनिया विहार 349 बहुत खराब
रोहिणी 361 बहुत खराब
विवेक विहार 351 बहुत खराब
नजफगढ़ 330 बहुत खराब
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 353 बहुत खराब
नरेला 336 बहुत खराब
ओखला फेज-2 337 बहुत खराब
वजीरपुर 343 बहुत खराब
बवाना 350 बहुत खराब
अरबिंदो मार्ग 316 बहुत खराब
मुंडका 373 बहुत खराब
आनंद विहार 363 बहुत खराब
दिलशाद गार्डन 254 खराब
बुराड़ी NA -

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के प्रदूषण का मौसम से सीधा कनेक्शन है. किसी और कारक की बात न की जाए तो दिल्ली में जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे ही यहां की हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की रफ्तार सुस्त बनी हुई है, जिसके कारण वायु प्रदूषक आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं और दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. हालांकि आज आसमान साफ रहने की संभावना बनी हुई है.

GRAP की स्टेज III के तहत पाबंदियां

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सख्ती बढ़ा दी गई है. दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III को लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. GRAP स्टेज 3 में इन कार्यों पर रहेगा प्रतिबंध -

  • दिल्ली-एनसीआर में निर्माण व तोड़फोड़ पर रोक होगी
  • रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, डिफेंस, राष्ट्रीय महत्व के प्रोजक्टों को छूट
  • ऐसे कार्य जो प्रदूषण नहीं फैलाते जैसे प्लंबिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर आदि को भी छूट
  • ईंट भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर नहीं चलेंगे
  • राज्य सरकारें बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की कारों पर रोक लगाने संबंधी निर्णय ले सकती हैं
  • जिन औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर और आपूर्ति नहीं है, वहां स्वीकृत ईंधन का उपयोग न करने वाले उद्योग सप्ताह में केवल पांच दिन ही काम कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement