scorecardresearch
 

अब 'मफलरमैन' के साथ खेलिए एंड्रॉयड गेम

अरविंद केजरीवाल अब राजनीतिक मंचों से उतरकर सीधे आपके एंड्रॉयड फोन में सुपरमैन की तरह करप्शन से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर 26 दिसंबर 2014 को लॉन्च किया गया.

Advertisement
X
Muffler Man
Muffler Man

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. यहां मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. ऐसे में आप हर वो हथकंडा अपना रही है, जिससे वह किसी प्रकार से बीजेपी से कम न दिखे. बात जब 'वर्चुअल' वर्ल्ड की हो, तब तो आप सबसे आगे ही दिखना चाहती है.

पिछले दिनों आप ने टि्वटर 'मफलरमैन' हैश टैग चलाया था, जो कि खूब ट्रेंड हुआ था और अब पार्टी ने जारी किया है 'मफलरमैन' गेम. यानी अरविंद केजरीवाल अब राजनीतिक मंचों से उतरकर सीधे आपके एंड्रॉयड फोन में सुपरमैन की तरह करप्शन से लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर 26 दिसंबर 2014 को लॉन्च किया गया.

'मफलरमैन' गेम को डिवेलप किया 'डिजिटल एजेंट' ने, जिसके डायरेक्टर मोहित रमानी हैं. उन्होंने बताया कि इस गेम में भ्रष्टाचार को सारी समस्याओं की जड़ के तौर पर पेश किया गया है. इसके अलावा महिला सुरक्षा, जनलोकपाल आदि को भी इस गेम में रखा गया है.

इस गेम में आप के चुनाव चिन्ह झाड़ू को भी जगह दी गई है. जैसे-जैसे खेल में हार होती है एक झाड़ू की संख्या कम हो जाती है. खेल में तीन झाड़ू मिलते हैं. गेम के दौरान खिलाड़ी को बाधाओं को पास करते हुए ऊपर की तरफ बढ़ना होता है. यह गेम पॉपुलर एंड्रॉयड गेम 'डूडल जंप' के जैसा, लेकिन इसमें टि्वस्ट ज्यादा हैं. यह गेम गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

वैसे यह पहली बार नहीं है, जब किसी राजनेता को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉयड गेम तैयार किया गया हो. केजरीवाल से पहले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम से भी गेम लॉन्च किए गए थे.

Advertisement
Advertisement