scorecardresearch
 

दुनिया भर में 'फन' के मामले में दिल्ली 25वें नंबर पर

दुनिया की सबसे बेहतर 'फन सिटी' के मामले में नई दिल्ली 25वें नंबर पर है, जबकि जर्मनी की राजधानी बर्लिन सूची में पहले पायदान पर है. दुनिया के शीर्ष 25 शहरों में स्थान पाने वाला नई दिल्ली एकमात्र भारतीय शहर है.

Advertisement
X
Delhi
Delhi

दुनिया की सबसे बेहतर 'फन सिटी' के मामले में नई दिल्ली 25वें नंबर पर है, जबकि जर्मनी की राजधानी बर्लिन सूची में पहले पायदान पर है. दुनिया के शीर्ष 25 शहरों में स्थान पाने वाला नई दिल्ली एकमात्र भारतीय शहर है.

इन शहरों को दुनियाभर में 1,800 शहरों में से सर्वे के आधार पर चुना गया है. भारत की राजधानी स्पोर्ट्स क्लब, शॉपिंग और बार्स के लिये 'द अल्टीमेट फन सिटी' रैंकिंग रिपोर्ट में जगह पाई है. यह रिपोर्ट 'गेट योर ओन गाइड' और 'गो यूरो' यात्रा कंपनियों ने तैयार की है.

दोनों कंपनियों ने नाइट लाइफ, बीयर का औसत दाम और मनोरंजन के विकल्प जैसी 11 चीजों के आधार पर आंकड़े जुटाए हैं. कुल 1830 शहरों में बर्लिन सूची में पहले स्थान पर है. उसके बाद क्रमश: लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और टोक्यो का स्थान है. बर्लिन के 'गो यूरो' ने एक बयान में कहा, 'सभी मामलों में नई दिल्ली के अंक अच्छे रहे और 25 सर्वाधिक फन सिटी में यह 25वें नंबर पर रही. वयस्कों के मनोरंजन के मामले में बैंकॉक शीर्ष स्थान पर रहा. उसके बाद टोक्यो का स्थान रहा.'

Advertisement
Advertisement