scorecardresearch
 

एमजे अकबर के मानहानि केस में क्या नए सिरे से होगी सुनवाई? आज होगा तय

इस मामले को शुरू से सुनते आ रहे एडिशनल सेशन जज विशाल पहुजा ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस केस को वापस जिला सेशन जज के पास भेज रहे हैं, जिससे यह तय हो सके कि आगे वह इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं या नहीं.

Advertisement
X
लगभग 2 साल से केस की सुनवाई चल रही है (सांकेतिक फोटो)
लगभग 2 साल से केस की सुनवाई चल रही है (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिला सेशन जज के पास भेज दिया गया है केस
  • कुछ नई गाइडलाइन हाई कोर्ट द्वारा दी गई हैं
  • लगभग 2 साल की सुनवाई के बाद केस भेजा गया है

लगभग 2 साल की सुनवाई के बाद आज (बुधवार) रॉउज एवेन्यू कोर्ट तय करेगा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी पर किए गए मानहानि केस की सुनवाई पुराने जज ही करेंगे या फिर इस मामले की सुनवाई किसी नए जज के पास नए सिरे से शुरू होगी. 

इस मामले को शुरू से सुनते आ रहे एडिशनल सेशन जज विशाल पहुजा ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि वह इस केस को वापस जिला सेशन जज के पास भेज रहे हैं. जिससे यह तय हो सके कि आगे वह इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं या नहीं.

उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद कुछ नई गाइडलाइन हाई कोर्ट द्वारा दी गई हैं, जिसमें कहा गया है कि फिलहाल यह कोर्ट एमपी और एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई और जल्द निपटारे के लिए काम करेगी. 

जज ने सुनवाई के दौरान आगे कहा कि इस मामले की सुनवाई अब अपने आखिरी चरण में है और अगले दो-तीन दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट को इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित करना था, जिसके बाद एमजे अकबर के द्वारा दाखिल किए गए मानहानि के मामले में कोर्ट को फैसला सुनाना था, फिलहाल सुनवाई कर रहे जज ने इस मामले में आगे सुनवाई करने से जुड़े फैसले के लिए फाइल को जिला सेशन जज के पास भेज दिया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसे में अब बुधवार को साफ हो पाएगा एमजे अकबर और प्रिया रमानी से जुड़े इस मामले की सुनवाई यही जज अगले कुछ दिनों में पूरा करेंगे या फिर पूरे मामले की सुनवाई नए सिरे से किसी नए जज को सौंपी जाएगी. 

Advertisement
Advertisement