scorecardresearch
 

दिल्लीः 'लापता' रैपर आदित्य का कोई सुराग नहीं, नोएडा में मिली आखिरी लोकेशन

सोशल मीडिया के ट्रोल के चलते 22 साल का आदित्य तिवारी 1 जून से लापता है. गायब होने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यमुना में कूदकर जीवन को खत्म करने का पोस्ट डाला. उसके बाद से अब तक उसका की कुछ पता नहीं चल सका है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रोल के बाद 1 जून से लापता है आदित्य तिवारी
  • 6 साल पहले मुंबई में हिंदू धर्म पर रैप गाया था
  • वीडियो के फिर से वायरल होने से था परेशान

दिल्ली से अचानक गायब हुए रैपर आदित्य तिवारी उर्फ एमसी कोडे (MC Kode) का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. हालांकि साउथ दिल्ली पुलिस की टीम को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए ये जानकारी मिली कि आदित्य तिवारी का मोबाइल फोन 25 मई को ऑफ हो गया था. इस फोन की आखिरी लोकेशन नोएडा में मिली है. जिसके बाद से मोबाइल बंद है.

सोशल मीडिया के ट्रोल के चलते दिल्ली का 22 साल का आदित्य तिवारी 1 जून से लापता है. गायब होने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यमुना में कूदकर जीवन को खत्म करने का पोस्ट डाला. उसके बाद से अब तक उसका की कुछ पता नहीं चल सका है.

आदित्य जब 16 साल का था तो उसने मुंबई में एक रैप किया था, जिसमें उसने हिंदू धर्म को लेकर एक रैप गाया था. इसका विरोध होने पर उसने माफी भी मांग ली थी. मामला खत्म हो चुका था.

6 साल पुराने वीडियो से हुआ था ट्रोल

हालांकि 6 साल के बाद फिर किसी ने उसके उस रैप को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद उसे लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. जब वो रैप किया था उस वक्त उसकी उम्र 16 से 17 साल के करीब थी.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- बिहार: JDU नेता की दबंगई, तीन लोगों की बेरहमी से की पिटाई, उखाड़े नाखून

सोशल मीडिया पर उसके इस ट्रोल के चलते सारे ब्रांड ने अपना हाथ खींच लिया और कई ब्रांड उसके हाथ से निकल गया. जिसके बाद उसका करियर तबाह हो गया. इसी बातों से वो इतना आहत हुआ कि उसने यमुना नदी में डूब कर जान देने यानी आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात को पोस्ट की और उसके बाद से वह गायब हो गया है.

 

Advertisement
Advertisement