तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो द्वारका-नोएडा/वैशाली रूट पर 25 मिनट लेट चल रही है. सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के पास बिजली लाइन में समस्या होने के कारण मेट्रो लेट हुई है.
खराबी के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई. मेट्रो संचालन द्वारका से राजीव चौक के बीच बंद कर दिया गया है. लोगों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये बिजी रूट है. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन भी इस लाइन पर आता है, जिससे यात्रियों को और खासी परेशानी हुई.
Delhi: Dwarka to Vaishali/Noida metro line running late due to technical glitch
— ANI (@ANI_news) June 27, 2016