scorecardresearch
 

करंट से फिल्म प्रोड्यूसर की मौत के मामले में 2 गिरफ्तार

ग्रीनपार्क इलाके में फिल्म प्रोड्यूसर आनंद भास्कर की मौत के मामले में पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम की मालिकन कमलेश बंसल और उनके बेटे ध्रुव बंसल को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
करंट लगने से मौत
करंट लगने से मौत

ग्रीनपार्क इलाके में फिल्म प्रोड्यूसर आनंद भास्कर की मौत के मामले में पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम की मालिकन कमलेश बंसल और उनके बेटे ध्रुव बंसल को गिरफ्तार किया है. जांच में पाया गया है कि शोरूम में लगे स्प्लिट एसी कम्प्रेसर की खुली वायरिंग की वजह से इमारत की रेलिंग में करंट बह रहा था. इस लापरवाही की वजह से आनंद भास्कर को अपनी जान गंवानी पड़ी.

सरकारी विभागों की लापरवाही की वजह से ग्रीनपार्क में रविवार को एक फिल्म प्रोड्यूसर की करंट लगने से मौत हो गई. यहां कई दिनों से एक बिल्डिंग के पास बिजली के खुले तार की वजह से करंट बह रहा था, जिसकी चपेट में आनंद भास्कर मोरला नाम का एक शख्स आ गया. अस्पताल ले जाते समय आनंद ने दम तोड़ दिया.


आनंद मोरला पेशे से डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर थे. वह शनिवार को ग्रीनपार्क में अपनी पत्‍नी, बच्‍चे और दादी के साथ बैंक ऑफ इंडिया गए थे. पड़ोस की बिल्डिंग के सामने उन्होने गाड़ी पार्क कर दी, लेकिन लौटते समय गाड़ी का दरवाजा खोलते हुए वह बिल्डिंग की रेलिंग से टकरा गए, जिसमें कई दिनों से करंट बह रहा था. रेलिंग से टकराते ही आनंद को जबदस्त इलेक्ट्रिक शॉक लगा और सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

आनंद भास्‍कर की पत्‍नी सुप्रिया ने बताया, 'लोग उनकी मदद करना चाह रहे थे, लेकिन जिसने भी उन्‍हें हाथ लगाया उन्‍हें करंट लगा. आसपास के लोगों ने उन्‍हें उठाया और सफदरजंग अस्‍पताल ले जाने में मदद की. अस्‍पताल पहुंचने पर 25 मिनट तक एम्‍बुलेंस जस की तस बाहर खड़ी थी, जब तक डॉक्‍टरों ने आनंद को देखा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.'


दअसल बिल्डिंग के बाहर स्प्लिट AC के कंप्रेसर लगे हुए थे, खुली वायर होने की वजह से बिल्डिंग की रेलिंग में करंट बह रहा था. पुलिस ने लापारवाही और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन इस लापरवाही के चलते आनंद को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

आनंद अपनी पिता की मृत्‍यु के बाद अपनी दादी के साथ आश्रम में रहे और मदर्स इंटरनेशल स्‍कूल से पढ़ाई की. आनंद ने पैरिस से फिल्‍म मेकिंग का कोर्स किया था.

Advertisement
Advertisement