सरकारी विभागों की लापरवाही की वजह से ग्रीनपार्क में एक फिल्म प्रोड्यूसर की करंट लगने से मौत हो गई. यहां कई दिनों से एक बिल्डिंग के पास बिजली के खुले तार की वजह से करंट बह रहा था, जिसकी चपेट में आनंद भास्कर मोरला नाम का एक शख्स आ गया.