देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते वीकेंड से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उमसभरी गर्मी के बीच शनिवार को हुई बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई. रविवार को भी नई दिल्ली का मौसम सुहावना रहा और सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलीं. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो नई दिल्ली में आज, 12 सितंबर को भी मौसम सुहावना रहेगा. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.
कल से दिल्ली में बारिश का दौर
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, नई दिल्ली में कल यानी 13 सितंबर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. कल यानी बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की उम्मीद है. वहीं, नई दिल्ली में कल बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, गुरुवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को भी नई दिल्ली में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. शुक्रवार को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो इस दिन न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.

वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, इस दिन न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. वहीं, रविवार को गरज के साथ बारिश की तीव्रता में बढ़त देखी जा सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में भी बदलेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद में इस पूरे हफ्ते धूप से राहत रहेगा. आसमान में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की जाएंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इस पूरे हफ्ते में न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री रहेगा.
नोएडा के मौसम की बात करें तो यहां भी इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. हालांकि, नोएडा में भी पूरे हफ्ते बादलों का डेरा रहेगा. तापमान की बात करें तो इस पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा और अधकितम तापमान 35 से 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.