scorecardresearch
 

कनॉट प्लेस में बंद पड़ा स्मॉग टॉवर होगा चालू, गापोल राय ने दिए निर्देश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर के भुगतान और संचालन को बिना किसी देरी के तुरंत जारी करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
गापोल राय ने पर्यावरण प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखा पत्र. (फाइल फोटो)
गापोल राय ने पर्यावरण प्रिंसिपल सेक्रेटरी को लिखा पत्र. (फाइल फोटो)

दिल्ली की 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता के बीच हवा को साफ करने के लिए कनॉट प्लेस में लगाया गया स्मॉग टावर बंद पड़ा हुआ है. अब पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कनॉट प्लेस में स्मॉग टावर के भुगतान और संचालन को बिना किसी देरी के तुरंत जारी करने का निर्देश दिया है.

गोपाल राय ने लिखा पत्र

एमओयू के अनुसार, गोपाल राय ने पर्यावरण मंत्रालय के मुख्य सचिव से कहा कि  स्मॉग टावर का रख रखाव करने वाली कंपनी का लंबित भुगतान और अन्य संबंधित मुद्दों को 24 घंटे के अंदर निपटारा करें. ताकि स्मॉग टावर को बिना किसी देरी के चालू किया जा सके.  

वेतन न मिलने से बंद है टावर

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के सूत्र बताते हैं कि स्मॉग टावर का रखरखाव एनबीसीसी करता है और इसका परिचालन टाटा कंपनी के पास है. एनबीसीसी को समय पर पैसा जारी कर दिया गया था, लेकिन यूटीलिटी सर्टिफिकेट के किसी तकनीकी पहलू के चलते आगे पैसा जारी नहीं हो सका, दिसंबर का वेतन नहीं मिलने पर ऑपरेटरों ने इस पर ताला जड़ दिया है. इसी वजह से ये स्थिति पैदा हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement