scorecardresearch
 

दिल्ली: एक बिल्डिंग दूसरे पर गिरी, चार महिलाओं समेत छह की मौत, जांच के आदेश

राजधानी के दिल्ली के पश्चिमी इलाके में शनिवार देर रात चार मंजिला मकान बगल में बने दूसरे मकान पर गिर गया. घटना में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
चार मंजिला इमारत गिरी
चार मंजिला इमारत गिरी

दिल्ली सरकार ने राजधानी के विष्णु गार्डेन इलाके में इमारत के गिरने के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने हादसे की जांच के आदेश दिए. शनिवार रात को राजधानी के विष्णु गार्डेन इलाके में चार मंजिला मकान बगल में बने दूसरे मकान पर गिर गई थी. घटना में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई. कई लोग हादसे में घायल हुए हैं.

घटना के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ने जांच पूरी होने तक तीन इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है. हादसे के बाद दमकल की आठ गाड़ियां, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी राहत अभियान में जुट गए. अग्निशमन विभाग के प्रमुख ए. के. शर्मा ने कहा, 'हमें रात 09:07 बजे बिल्डिंग ढहने की सूचना मिली और और तुरंत ही अग्निशमन की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया.' उन्होंने कहा, 'इमारत जिस जगह पर ढही है वहां की सड़कें काफी संकरी हैं जिससे जिससे बचावकर्मियों को वहां तक उपकरण ले जाने में परेशानी हो रही है.'

पुलिस के अनुसार चार मंजिली इस इमारत में पांचवीं मंजिल का अवैध निर्माण हो रहा था जिससे इमारत ढह गई और पास की इमारत पर जा गिरी. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने के कारण बचाव अभियान भी प्रभावित हुआ.

Advertisement

हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
इस हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने एमसीडी पर इमारतों के निर्माण में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. जरनैल सिंह ने कहा कि इसी भ्रष्टाचार के कारण लोगों की जानें जा रही हैं. वहीं भाजपा इन हादसों के लिए दिल्ली में अवैध निर्माण के लिए बिल्डरों को मनमानी छूट देने का आरोप दिल्ली की सरकार पर लगा रही है.

Advertisement
Advertisement