अगर आप दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के संचालन में थोड़ा फेरबदल किया गया है. दिवाली वाले दिन यानी 14 नवंबर को दिल्ली मेट्रो रात दस बजे तक ही चलेगी. डीएमआरसी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.
डीएम मेट्रो की तरफ से इसे लेकर विज्ञप्ति भी जारी की गई है और ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी दी गई है. दिवाली के बाद यह सामान्य दिन की तरह 11 बजे तक संचालित होगी.
On account of #Diwali, the last Metro train service on 14th November will start at 10:00 pm from terminal stations of all Metro Lines: Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/gCAOgMUE33
— ANI (@ANI) November 13, 2020
डीएमआरसी की तरफ से कहा गया है कि 14 नवंबर 2020 को दिल्ली मेट्रो रात दस बजे तक ही अपने टर्मिनल स्टेशन से अन्य मेट्रो लाइन्स के लिए चलेंगी. इनमें एयपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो भी शामिल हैं. इनमें (शहीद स्थल - न्यू बस अडडा, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर -21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार , बॉटनिकल गार्डन, जनकपुरी (W), एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन भी शामिल है).
दिवाली वाले दिन के बाद रोज की तरह मेट्रो सामान्य समय पर चलेगी. 4.45 मिनट पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर और 6 बजे सुबह से अन्य लाइन्स पर मेट्रो सेवा बहाल हो जाएगी.
बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर डीएमआरसी हर साल दिवाली पर मेट्रो के समय में आंशिक बदलाव करती है. त्योहारों के दिन लोग अक्सर मेट्रो का इस्तेमाल कम ही करते हैं. इस अधिकांश दफ्तर भी बंद रहते हैं,सिर्फ बहुत जरूरी काम वाले ही मेट्रो या अन्य यातायात का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में मेट्रो के कोच खाली नजर आते हैं और कम यात्रियों को देखते हुए डीएमआरसी हर साल यह परिवर्तन करती है.