scorecardresearch
 

दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे ज्यादा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय दो लाख 40 हजार 849 रुपये है, जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

Advertisement
X
दिल्ली सांख्यिकी हैंडबुक 2015 की रिपोर्ट
दिल्ली सांख्यिकी हैंडबुक 2015 की रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय दो लाख 40 हजार 849 रुपये है, जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली सरकार की दिल्ली सांख्यिकी हैंडबुक- 2015 के मुताबिक, साल 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय एक साल पहले के 2.12 लाख रुपये से करीब 13.50 फीसदी बढ़कर करीब 2.41 लाख रुपये हो गई. इस सूची में दूसरा स्थान पुड्डुचेरी का है, जहां 2014-15 में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,75,006 रुपये रही.

तीसरे नंबर पर है हरियाणा
इसके बाद 1,47,076 रुपये की आय के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा. सर्वेक्षण के अनुसार 2014-15 में दिल्ली का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्तमान मूल्यों पर 15.35 फीसदी बढ़कर 4.51 लाख करोड़ रुपये हो गया. स्थिर मूल्य पर इसमें 12.81 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई. राष्ट्रीय स्तर पर यह वृद्धि 7.4 फीसदी रही.

Advertisement

निवल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्यों पर 2014-15 में 15.66 फीसदी बढ़कर 43.19 लाख करोड़ रुपये और स्थिर मूल्य पर 8.28 फीसदी बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये हो गया.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement