scorecardresearch
 

दिल्ली के आसमान में कल से दिखेगी धुंध, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ जाएगी ठंड! मौसम पर आया ये अपडेट

Delhi Weather: मौसम के जानकारों के मुताबिक, अगले कुछ दिन उत्तर-पश्चिम दिशा में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड बढ़ेगी. तापमान की बात करें तो 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

Delhi Weather Forecast: आधा नवंबर गुजरने के बाद अब मौसम में तेजी से तब्दीली देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-शाम की ठंड महसूस हो रही है तो वहीं दोपहर के वक्त तापमान बढ़ रहा है. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में कल यानी 17 नवंबर से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ सकती है.

दिल्ली के तापमान का हाल

मौसम के जानकारों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा में बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और ठंड बढ़ेगी. तापमान की बात करें तो 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. दो दिन पहले यानी 15 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, अगले दो दिन तक इसमें और गिरावट की संभावना बनी हुई है. 18 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?

Delhi weather update

मौसम के जानकारों के मुताबिक, दिल्ली में दिन में धूप के चलते अधिकतम तापमान ज्यादा दर्ज किया जा रहा है और सुबह और रात में बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हो रही है. हालांकि, आने वाले दिनों में भी तापमान में इतनी कमी नहीं देखी जा रही है कि दिल्ली में कोहरे की शुरुआत हो.

Advertisement

प्रदूषण का हाल

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में बुधवार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. हालांकि, SAFAR के मुताबिक कल (गुरुवार) ये बढ़कर 280 पहुंच सकता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

 

Advertisement
Advertisement