scorecardresearch
 

Delhi Weather: गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली में बदलेगा मौसम, 40 के पार पहुंचेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather Prediction: लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते दिल्ली में कई दिन लगातार तेज हवाएं और बारिश देखी गई. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में अब भी मौसम में नरमी है और हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं लेकिन तापमान में लगातार बढ़त दर्ज हो रही है और जल्द ही ये 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर जाएगा.

Advertisement
X
Delhi Weather (File Photo)
Delhi Weather (File Photo)

जून महीने की शुरुआत हो गई है और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम में राहत बरकरार है लेकिन अब जल्द ही गर्मी का सितम शुरू होने वाला है. देश के कई राज्यों में बारिश-बूंदाबांदी से राहत है तो कई राज्यों में हीटवेव का कहर शुरू हो गया है. इसी बीच दिल्ली में भी तापमान हल्के-हल्के बढ़ने लगा है. 

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें

लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते दिल्ली में कई दिन लगातार तेज हवाएं और बारिश देखी गई. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में अब भी मौसम में नरमी है और हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं लेकिन तापमान में लगातार बढ़त दर्ज हो रही है और जल्द ही ये 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर जाएगा. इससे दिल्लीवालों को गर्मी का सितम और लू का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.

मौसम का ताजा हाल

दिल्ली में आज के मौसम की बात करें तो आज मुख्यतौर पर आसमान साफ रहेगा और शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. इसका असर अगले दिन हल्की बूंदाबांदी के रूप में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हो सकता है. वहीं कल (4 जून) हल्की बूंदाबांदी के बावजूद अधिकतम तापमान एक प्वाइंट बढ़कर 38 डिग्री पहुंच सकता है. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement
Delhi weather update

शुरू होगा 40 के पार का टॉर्चर

दिल्ली में हर दिन बढ़ता तापमान 7 जून तक 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. वहीं, इसके बाद दिल्ली में हर दिन तापमान बढ़ता रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 9 जून को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक आ जाएगा. 6 जून के बाद से आसमान भी पूरी तरह साफ रहेगा. इससे दिल्लीवालों को सूरज का कहर झेलना पड़ सकता है. बता दें कि इस बार केरल में मॉनसून भी देरी से दस्तक दे सकता है.

 

Advertisement
Advertisement