scorecardresearch
 

दिल्ली की हवा फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. शुक्रवार सुबह राजधानी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए और कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार हो चुका है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

Advertisement
X
दिल्ली की हवा लगातार बनी हुई है जहरीली
दिल्ली की हवा लगातार बनी हुई है जहरीली

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. शुक्रवार सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 371 था. आज सुबह राजधानी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए और कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार हो चुका है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

 इसके अलावा, अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' बना हुआ है. सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 426 के साथ जहांगीरपुरी सभी में सबसे प्रदूषित है.

विभिन्न इलाकों का एक्यूआई

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सबसे बेहतर एक्यूआई लोधी रोड का रहा जो 260 रहा.जिन इलाकों में सुबह 6 बजे तक एक्यूआई 400 के पार पहुंचा है उनमें आनंद विहार (408), बवाना (409), जहांगीरपुरी (424), मुंडका (401), नेहरू नगर (408), शादीपुर (401) और वजीरपुर (412) शामिल हैं. इनके अलावा अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 340 से 400 के बीच में रहा.

माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक हवा में मामूली सुधार हो सकता है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं और ग्रैप का चौथा चरण भी लागू किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से नहीं राहत, दिल्ली-NCR में 'गंभीर' हालात, यहां चेक करें आज का AQI

आपको बता दें कि वायु प्रदूषण पर प्रतिदिन नजर रखने के लिए निगरानी सेंटर्स बनाए गए हैं. ये सेंटर्स वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की रीडिंग के जरिए आंकड़े बताते हैं. इसके साथ ही जहरीली हवा से जोखिम कम करने के बारे में जानकारी दी जाती है. लोगों को 0-500 के पैमाने के आधार पर बताया जाता है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है, जिसका मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement